Doordrishti News Logo

नामी कंपनी की 24 बैटरियां चोरी

सूने मकान से दस हजार रुपए पार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नामी कंपनी की 24 बैटरियां चोरी। शहर में रात के समय में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कमिश्ररेट के करवड़ और राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने सैंधमारी कर नामी कंपनी की 24 बैटरियां और एक मकान से जेवरात व नगदी चुरा ली। संबंधित थाना पुलिस अब जांच में जुटी है।

करवड़ पुलिस ने बताया कि आरटीओ के पीछे रामदेव नगर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह पुत्र गजेसिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक दुकान मेलावास में है। जहां से 4-5जनवरी की रात को चोरों ने सैंध लगाकर 24 नग एक्साइड बैटरियां चोरी कर ले गए। बैटरियां 600 एएच की है। करवड़ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

इंवेस्टमेंट के नाम पर युवक से छह लाख की ठगी

दूसरी तरफ राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: शेरगढ़ के शेखाला हाल सामुदायिक भवन के पास शिक्षक कॉलोनी की बाबू कंवर पत्नी कंवराज सिंह ने बताया कि उसके घर से अज्ञात चोरों ने सैंध लगाकर दस हजार की नगदी के साथ सोने की एक अंगुठी चोरी कर ली। पुलिस अब चोरों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।