Doordrishti News Logo

भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज)भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की उच्च गति परीक्षण में सफल

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाडी संख्या 04827/ 04828,भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में भगत की कोठी से 03 जनवरी 26 से 31.01.26 तक (05 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 04 जनवरी.26 से 01 फरवरी 26 तक (05 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है। संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा।