Doordrishti News Logo

जोगीमगरा-मेड़ता रोड समपार फाटक सं.सी-109 आज से बंद

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोगीमगरा-मेड़ता रोड समपार फाटक सं.सी-109 आज से बंद। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर-मेड़ता रोड रेलखंड में स्थित समपार फाटक संख्या सी-109 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज (RUB) का निर्माण किया जाना है। इस कार्य के अंतर्गत थ्रस्ट बेड,आरसीसी बॉक्स एवं रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जाएगा।

एनएफआर पॉलिसी के तहत जोधपुर मंडल को मिलेगा सालाना 60 लाख का अतिरिक्त राजस्व

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य के कारण समपार फाटक संख्या सी-109 को 01 जनवरी 2026 से सड़क यातायात हेतु स्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों एवं आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। इसके तहत आरयूबी-8A (किमी 532/9- 533/0) के माध्यम से जोगीमगरा, मेड़ता रोड एवं मेड़ता सिटी की ओर आवागमन किया जा सकेगा। आरयूबी-10A (किमी 537/1-2) के माध्यम से गोटन स्टेशन की ओर आवागमन संभव होगा।

रेलवे प्रशासन आमजन से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने हेतु निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें तथा निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करें।