Doordrishti News Logo

एनएफआर पॉलिसी के तहत जोधपुर मंडल को मिलेगा सालाना 60 लाख का अतिरिक्त राजस्व

चार जोड़ी ट्रेनों के डिब्बों पर प्रमुख कंपनियों की विनाइल रैपिंग से बढ़ेगी गैर-भाड़ा आय

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एनएफआर पॉलिसी के तहत जोधपुर मंडल को मिलेगा सालाना 60 लाख का अतिरिक्त राजस्व।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल द्वारा गैर-भाड़ा राजस्व नीति के अंतर्गत मंडल से संचालित चार जोड़ी प्रमुख ट्रेनों के डिब्बों पर प्रतिष्ठित कंपनियों के विज्ञापन स्टिकर (विनाइल रैपिंग) लगाए जा रहे हैं। इस पहल के माध्यम से मंडल ने सालाना लगभग 60 लाख रुपए अतिरिक्त राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव ने बताया कि एनएफआर पॉलिसी के तहत विनाइल रैपिंग हेतु जिन ट्रेनों का चयन किया गया है, उनमें ट्रेन संख्या 14888/14887 बाड़मेर- ऋषिकेश-बाड़मेर,22481/ 22482 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर,14854/ 14864/14866 एवं 14853/ 14863/14865 जोधपुर- वाराणसी सिटी-जोधपुर (मरुधर एक्सप्रेस) तथा12466/ 12464 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर (रणथंबोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस) शामिल हैं। इन ट्रेनों के कोचों पर विज्ञापन स्टिकर लगाए जाने से रेलवे को इस मद से उल्लेखनीय राजस्व प्राप्त होगा।

हुड़दंग करने वालों पर 15 सौ पुलिस कर्मियों की नजर

उन्होंने बताया कि रेलवे की गैर-भाड़ा आय वृद्धि नीति के तहत रणथंबोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोचों पर स्टिकर लगाने हेतु टेंडर जारी किया जा चुका है,जबकि शेष चयनित ट्रेनों के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रगतिशील है। इस योजना से प्राप्त होने वाले राजस्व का उपयोग रेलवे द्वारा विभिन्न यात्री सुविधाओं एवं विकासात्मक परियोजनाओं पर किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे का यह प्रयास संसाधनों के प्रभावी उपयोग के साथ-साथ रेलवे की आय बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।