मंडलनाथ चौराहा पर पूर्व सांसद के पेट्रोल पंप पर तोड़फोड

  • तीन महीने पहले पेट्रोल की जगह डीजल भरने का लिया बदला
  • एसयूवी से तोड़ा डिस्पेंसर

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मंडलनाथ चौराहा पर पूर्व सांसद के पेट्रोल पंप पर तोड़फोड। शहर के निकट मंडलनाथ चौराहा के पास पूर्व सांसद के एक पेट्रोल पंप पर देर रात एक बदमाश गाड़ी लेकर पहुंचा। उसने पंप पर तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद करवड़ पुलिस वहां पहुंची और हमलावर की तलाश आरंभ की। उसे आज पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब तीन महीने पहले वह इस पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए आया था,लेकिन उसकी गाड़ी में डीजल भर दिया गया। जिसको लेकर काफी कहासुनी हुई और बाद में राजीनामा भी हो गया,लेकिन कुछ लोगों द्वारा आरोपी को बार-बार इस घटना का बदला लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस पर उसने रात को किसी से बोलेरो मांगी और सीधा मंडलनाथ के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा। यहां बोलेरो को बैक लेकर डिस्पेंसर को उड़ा दिया और मौके से भाग गया।

एसीपी मंडोर अनिल शर्मा ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. नारायण सिंह माणकलाव का यह पेट्रोल पंप है। जिसे उनके बेटे जितेंद्र सिंह संचालित करते हैं। सोमवार रात करीब 12 बजे सुरपुरा निवासी विष्णु पुत्र बंशीलाल बिश्नोई एक बोलेरो गाड़ी लेकर वहां पहुंचा और गाड़ी से तीन बार टक्कर मारकर पेट्रोल पंप का डिस्पेंसर तोड़ दिया। इसके बाद मौके से भाग गया। जितेंद्र सिंह की ओर से घटना की रिपोर्ट दी गई है। जिसमें बताया गया है कि कुछ समय पहले पेट्रोल पंप पर विष्णु के साथ विवाद हुआ था।

चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

एसीपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और बोलेरो भी बरामद कर ली है। सात महीने पहले जेल से छूटा
विष्णु को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसके आपराधिक रिकॉर्ड की हड़ताल की। इसमें सामने आया कि उसके खिलाफ भीलवाड़ा, डांगियावास में मादक पदार्थों की तस्करी और मंडोर थाने में जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज है। सात महीने पहले वह जेल से छूटा है।