जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस 1 जनवरी से सुपरफास्ट
फरवरी से बदल जाएंगे ट्रेन नंबर
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस 1जनवरी से सुपरफास्ट। रेलवे द्वारा राजस्थान,गुजरात, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक राज्यों से होकर संचालित जोधपुर-बेंगलुरु- जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 1 जनवरी से सुपरफास्ट श्रेणी में संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही फरवरी 2026 से ट्रेन के नंबरों में परिवर्तन किया गया है।
उत्कृष्ट रेलसेवाओं के लिए वरिष्ठ तकनीशियन को ‘एम्प्लॉय ऑफ द मंथ’ सम्मान
जोधपुर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए द्विसाप्ताहिक 16507/16508 जोधपुर- बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस को 1 जनवरी से सुपरफास्ट गति से चलाया जा रहा है,जिससे ट्रेन के कुल यात्रा समय में कमी आएगी।
उन्होंने बताया कि सुपरफास्ट श्रेणी में शामिल किए जाने के कारण ट्रेन के नंबरों में परिवर्तन किया गया है। इसके अंतर्गत ट्रेन संख्या 16507 जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस का नंबर 26 फरवरी से बदलकर 20693 तथा ट्रेन संख्या 16508 बेंगलुरु- जोधपुर एक्सप्रेस का नंबर 23 फरवरी से बदलकर 20694 हो जाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व अद्यतन ट्रेन नंबर एवं समय-सारणी की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
