आत्मनिर्भर भारत अभियान से व्यापार जगत को नई दिशा-सुनील सिंघी
- पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026
- केंद्र सरकार के नीतिगत सुधारों से व्यापार जगत में बना सकारात्मक माहौल
- सोमवार को पंच गौरव योजना पर होगी कार्यशाला
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आत्मनिर्भर भारत अभियान से व्यापार जगत को नई दिशा-सुनील सिंघी। पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न सेमिनार की श्रृंखला में रविवार को स्वदेशी व्यापार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ,जिसमें प्रमुख रूप से आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
हस्तशिल्प उत्सव में शहर वासियों का जबरदस्त उत्साह
लघु उद्योग भारती एवं जोधपुर व्यापार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय सुधर्म जैन संस्कृति रक्षक संघ, जोधपुर के सहयोग से आयोजित स्वदेशी व्यापार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुनील सिंघी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे। मेला मुख्य संयोजक महावीर चोपड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में शहर विधायक अतुल भंसाली,लघु उद्योग भारती के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा,जोधपुर व्यापार महासंघ से नवीन सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी ने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी “आत्मनिर्भर भारत” अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ-साथ व्यापारियों और उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे नीतिगत सुधारों से व्यापार जगत में सकारात्मक माहौल बना है। विधायक अतुल भंसाली ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वदेशी से ही देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी। व्यापार महासंघ के नवीन सोनी ने व्यापार संगठनों में एकता की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर सुभाष गोयल ने व्यापार कल्याण बोर्ड की भूमिका एवं व्यापारियों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। घनश्याम ओझा ने लघु उद्योगों से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उद्यमियों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
जीएसटी रिफॉर्म से हर वर्ग को मिली बड़ी राहत
सुनील सिंघी ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए जीएसटी रिफॉर्म से देशभर के व्यापारियों और आमजन को बड़ी राहत मिली है। जीएसटी की प्रक्रियाओं को सरल किए जाने से अनुपालन आसान हुआ है और छोटे-मध्यम व्यापारियों पर अनावश्यक बोझ कम हुआ है। इससे व्यापार में पारदर्शिता बढ़ी है और आर्थिक गतिविधियों को गति मिली है।
उन्होंने कहा कि आयकर के नए स्लैब लागू होने से मध्यम वर्ग, व्यापारी वर्ग और नौकरी पेशा लोगों को भी सीधी राहत मिली है। आयकर संरचना में सरलता आने से करदाताओं का विश्वास बढ़ा है और लोग स्वेच्छा से कर प्रणाली से जुड़ रहे हैं। सिंघी में कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान, जीएसटी सुधार और आयकर में राहत जैसे कदमों से देश का व्यापारिक वातावरण और मजबूत होगा। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न व्यापार संघों,महिला उद्यमियों, समाजसेवियों एवं विशिष्ट व्यवसायिक हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ.स्मिता शाह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
