जोधपुर रेलवे स्टेशन के मेगा री-डेवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ का जोधपुर दौरा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर रेलवे स्टेशन के मेगा री-डेवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे।जोधपुर रेलवे स्टेशन पर जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

महाप्रबंधक अमिताभ ने जोधपुर मेगा रि डेवलपमेंट के अंतर्गत पुनर्विकसित किए जा रहे जोधपुर रेलवे स्टेशन का अधिकारियों के साथ विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जोधपुर स्टेशन के मेगा री-डेवलपमेंट कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्ध पूर्णता एवं यात्रियों को भविष्य में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को लेकर कई दिशा- निर्देश दिए।

महाप्रबंधक ने बताया कि करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से जोधपुर स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है, जिसमें पुरानी सुविधाओं को हटाकर अत्याधुनिक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। स्टेशन का निर्माण कार्य जोधपुर की सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए तीव्र गति से चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर एयरकंडीशन्ड कॉन्कोर्स,मल्टीलेवल कार पार्किंग,अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

इसके साथ ही प्लेटफार्म संख्या 6 एवं 7 का निर्माण कार्य भी तेज गति से प्रगति पर है,जिससे भविष्य में अधिक रेलगाड़ियों का संचालन संभव हो सकेगा। इसके अलावा कोचिंग डिपो एवं मेंटेनेंस डिपो के विकास कार्य भी तीव्र गति से किए जा रहे हैं, जिससे रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी।

तीव्र गति से प्रगति पर जोधपुर स्टेशन विकास कार्य
मुख्य स्टेशन भवन के राईका बाग छोर पर G+4 फ्लोर की स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण प्रस्तावित है। लगभग 5526 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्टेशन भवन की G+3 स्लैब का कार्य प्रगति पर है,जिसमें ग्राउंड एवं प्रथम तल पर मेसोनरी एवं प्लास्टर का कार्य चल रहा है।

राईका बाग छोर पर G+4 मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है,जिसमें G+1 स्लैब का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा ग्राउंड फ्लोर पर मेसोनरी कार्य जारी है। भगत की कोठी छोर पर भी G+4 मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है।द्वितीय प्रवेश द्वार पर स्टेशन भवन का निर्माण दो भागों में किया जा रहा है,जिसमें प्रथम भाग का स्ट्रक्चर एवं प्लास्टर कार्य पूर्ण हो चुका है तथा फिनिशिंग एवं बाहरी क्लैडिंग का कार्य जारी है। दूसरे चरण में फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर है।

प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध-पटेल

मंडल कार्यालय में ली समीक्षा बैठक
महाप्रबंधक अमिताभ ने मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंडल कार्यालय में जोधपुर मंडल में संचालित विकास परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में संरक्षा एवं सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर विशेष जोर दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंडल में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी महाप्रबंधक को दी।

मंडल रेल अस्पताल का निरीक्षण
महाप्रबंधक अमिताभ ने मंडल रेल अस्पताल का निरीक्षण किया,जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एस आर बुनकर द्वारा साफा एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। महाप्रबंधक ने अस्पताल के चिकित्सकों से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों से महाप्रबंधक को अवगत कराया।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी,प्रधान मुख्य इंजीनियर संजय कुमार गुप्ता, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा रेसुब आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा, अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अमित स्वामी,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पावर) जोगेंद्र मीणा,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।