स्वीफ्ट कार में एमडी ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),स्वीफ्ट कार में एमडी ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार।कमिश्ररेट की जिला पश्चिम स्पेशल टीम और कुड़ी भगतासनी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को स्वीफ्ट कार में पकड़ा। उसके पास तलाशी में 7 ग्राम एमडी ड्रग मिली। इस पर उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
कुड़ी थानाधिकारी तेजकरण ने बताया कि पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश, पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीना,सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त बोरानाडा,आनन्दसिह राजपुरोहित के निकट सुपरविजन में डीएसटी पश्चिम के प्रभारी महेंद्र कुमार मय जाब्ते ने गोरा होटल के पास फिटकासनी रोड पर अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए नाडीवाली ढाणी फिटकासनी निवासी अनिल विश्रोई पुत्र मेेकाराम को पकड़ा।
पॉलीटेक्निक कॉलेज में मनाया गया वीर बाल दिवस
उसके पास से सात ग्राम एमडी ड्रग मिली। इस बारे में अग्रिम जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई सहदेव, डीएसटी हैडकांस्टेबल गंगासिंह,कांस्टेबल राजूसिंह,प्रेम बेनिवाल,दिनेश,राजूराम एवं अनोपाराम आदि शामिल रहे।
