रात्रि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जोधपुर में हो रहे नवाचार
- आगामी 2 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेंगे देशी विदेशी पर्यटक
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रात्रि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जोधपुर में हो रहे नवाचार। जोधपुर शहर में रात्रि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए जा रहे नवाचार के अंतर्गत आगामी 2 जनवरी तक विभिन्न पर्यटन स्थलों को रात्रि 12.30 बजे तक खोला जाएगा।
अपर महाप्रबंधक ने किया जैसलमेर स्टेशन का निरीक्षण
संयुक्त निदेशक पर्यटन डॉ.सरिता फिड़ौदा ने बताया कि रात्रि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे नवाचार के अंतर्गत पर्यटकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को शहर के प्रमुख स्थलों घंटाघर,तूरजी का झालरा एवं जल जोग चौराहे पर विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
उन्होंने बताया कि यह नवाचार शहर में रात्रि पर्यटन को सुदृढ़ एवं स्थापित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रमों का आयोजन शहर विधायक अतुल भंसाली के निर्देशन में जिला प्रशासन जोधपुर,नगर निगम जोधपुर,जोधपुर विकास प्राधिकरण, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, पर्यटन विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बड़ी संख्या में देशी एवं विदेशी पर्यटकों ने आनंद लिया।
