35 वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेला गुरुवार से
- 25 दिसंबर से 04 जनवरी तक चलेगा मेला
- प्रतिदिन होगी बिजनेस सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),35 वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेला गुरुवार से।लघुउद्योग भारती जोधपुर प्रान्त,जिला प्रशासन,जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जोधपुर एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले पश्चिमी हस्तशिल्प उत्सव 2026 का गुरुवार को शुभारंभ होगा। 25 दिसंबर से 04 जनवरी तक शहर के रावण का चबूतरा मैदान मे होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित यह उत्सव अपने में अनेक खूबियां लिये हुए होगा। मेले के दौरान बीएसएफ,आर्मी और एयर फोर्स की ओर से की जा रही भर्ती प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी। उनके द्वारा की जारी गतिविधियों के संबंध में युवाओं को बताया जाएगा।
मेले में 15 डोम में 800 से अधिक स्टॉल्स बनाए
उत्सव में कुल 15 अलग-अलग डोम बनाए गए हैं और लगभग 800 से अधिक अलग-अलग साइज की स्टॉल्स तैयार की गई हैं। लघु उद्योग भारती के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि इस बार मेले में मजबूत और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। प्रत्येक दिन दोपहर में अलग-अलग विषयों पर सेमीनार आयोजित किए जाएंगे।प्रत्येक शाम को आमजन के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। करीब 220 स्टॉल्स केंद्रीय और प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के लिए आरक्षित की गई हैं।
पंच गौरव पर विशेष डॉम व सेमीनार का आयोजन
मुख्य समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रत्येक जिले के “पंच गौरव” निर्धारित किए गए हैं। जिले के ‘‘पंच गौरव‘‘ उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा,जिनमें एक प्रमुख उत्पाद,एक खेल,एक कृषि उत्पाद, एक पर्यटन स्थल,एक वन उत्पाद होगा। इस पहल का उद्देश्य राजस्थान के सभी जिलों की विशिष्ट पहचान को उजागर करना तथा राज्य की आर्थिक,सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को एक मंच पर प्रदर्शित करना है।
यह होंगे आकर्षण
इस बार आयोजित होने वाले मेले में कई आकर्षण होंगे। ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर होने वाले इस उत्सव में आर्मी,बीएस एफ की ओर से आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी,ताकि देश की युवा पीढ़ी को देश के वैपन के संबंध में जानकारी मिल सके। आत्मनिर्भर भारत अभियान से युवाओं को जोड़ने के लिए कुछ उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई जाएगी, जिसमें मौके पर ही उत्पादों को बनाया जाएगा। मेले में आने वालों के लिए बोइंग विमान रखा जाएगा, जिस पर आमजन नाम मात्र शुल्क पर सेल्फी खिंचवा सकेंगे।
ब्रह्मोस और एस-400 की प्रतिकृति होगी आकर्षण का केंद्र
ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आयोजित किए जा रहे इस उत्सव में भारतीय सेना के प्रमुख वेपन ब्रह्मोस और एस-400 की प्रतिकृति लगाई जाएगी। उत्सव समन्वयक एवं जोधपुर प्रान्त महामंत्री सुरेश कुमार विश्नोई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस ने जहां एस-400 ने सटीक निशाने से दुश्मनों के हर ड्रोन हमलों का करार जवाब दिया तो वही ब्रह्मोस ने दुश्मनों के सैन्य ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया। आमजन को ब्रह्मोस और एस-400 से रूबरू कराने के लिए सैन्य अधिकारियों के सहयोग से इनकी प्रतिकृति स्थापित की जाएगी।
विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी
उत्सव में प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
यह होगी प्रतियोगिता
27 दिसंबर को मेहन्दी,28 दिसंबर को ड्राइंग,29 दिसंबर को फैंसी ड्रेस व पारंपरिक परिधान,30 दिसंबर को अग्निरहित पाक कला,31 दिसबर को पारंपरिक कशीदाकार परिधान एवं गायन,01 जनवरी को चेस,03 जनवरी को पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता होगी।
हर शाम को होगी सांस्कृतिक संध्या
आम जन के आकर्षण के लिए प्रत्येक शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। शाम 7 से 10 बजे तक मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
रेडियो डायग्नोसिस विभाग के डॉ विश्नोई बने असिस्टेंट प्रोफेसर
इसी प्रकार 25 दिसंबर को लक्ष्मी कान्त छेनू एवं अनुपमा की टीम द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर की थीम पर लघु नाटिका,26 दिसंबर को नवीन मोहनोत(एनआईएफडी) के संयोजन में फैशन शो,27 दिसंबर को विनीत चौहान एंड टीम की ओर से भारत की गौरव गाथा कार्यक्रम,28 दिसंबर को परविंदर सिंह एवं जसप्रीत सिंह के संयोजन में स्टेण्डअप कॉमेडी,29 दिसंबर को जगदीश हर्ष एवं इंद्रजीत छंगाणी एण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या,30 दिसंबर को देश भक्ति थीम पर आधारित कार्यक्रम सरहद के चिराग,31 दिसंबर को आदर्श विद्या मंदिर संस्थान के बच्चों की ओर से देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति, 01 जनवरी नववर्ष पर बॉलीवुड म्यूजिकल नाईट,02 जनवरी को तरूण सोलंकी एण्ड टीम द्वारा राजस्थानी नृत्य,03 जनवरी को विराट कवि सम्मेलन होगा।
प्रतिदिन होंगे बिज़नस सेमीनार
25 दिसंबर से 4 जनवरी तक बिजनेस सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। 25 दिसंबर ईएसआईसी एवं ईपीएफ विषयक जागरूकता कार्यशाला,27 दिसंबर को आर्टिफिशियल इंटिलिजैन्सी इन एमएसएमई विषय पर सेमीनार,28 दिसंबर को आत्मनिर्भर भारत विषय पर व्याख्यान,29 दिसंबर को पंच गौरव योजना पर कार्यशाला, 30 दिसंबर को सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम,31 दिसंबर को दिव्यांजन गोष्ठी,01 जनवरी को सहकारिता पर आधारित कार्यशाला,02 जनवरी को महिला उद्यमिता सम्मेलन एवं स्टार्टअप व बीज्च किड्स,03 जनवरी को वर्ल्ड रिकॉर्ड आइटम्स होंगे।
