विक्टोरिया पैलेस में ई-ब्लॉक में लगी भीषण आग से मची अफरातफरी
- तीन दमकल पहुंची मौके पर
- फायर सेफ्टी सिस्टम फेल
- लोगों की झलकी बिल्डर के प्रति नाराजगी
- अब नगर निगम करेगा जांच
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विक्टोरिया पैलेस में ई-ब्लॉक में लगी भीषण आग से मची अफरातफरी। शहर के शोभावतों की ढाणी स्थित विक्टोरिया पैलेस सोसायटी में एक बिल्डिंग में मंगलवार की रात को आग लगने से अफरातफरी मच गई।
ई ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर यह आग लगी थी। आग की तीव्रता ज्यादा होने पर दमकलों को बुलाया गया। तीन दमकलें वहां पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। सबसे बड़ी बात है कि यहां पर फायर सेफ्टी सिस्टम भी नहीं है जो किसी बड़े हादसे का सबब बन सकता था।
सोसायटी के बिल्डर को लेकर भी लोगों का गुस्सा रात में देखा गया। यहां पर पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं हो रखी थी। गनीमत रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगनेे का कारण पता नहीं चला है,मगर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जाती है।
शहर के निकट पाल स्थित शोभावतों की ढाणी में विक्टोरिया पैलेस है। यहां पर कई सारी बिल्डिंग अलग अलग ब्लॉक में बनी है। सोसायटी के ज्यादातर लोग अपने अपने घर में थे। तभी रात दस बजे के आसपास लोगों का पता लगा कि पैलेस के ई- ब्लॉक मेें आग लगी है। तब कुछ लोग बाहर आए और आग को काबू पाने का प्रयास करने लगे। बताया गया कि आग को बुझाने के लिए फायर सेफ्टी सिस्टम भी नकारा पड़े थे। वाल्व शुरू किया तो वह टंकी में पानी भी नहीं था।
विक्टोरिया पैलेस में ई-ब्लॉक में लगी भीषण आग से मची अफरातफरी
बाद में दमकल को मौके पर बुलाया गया। तब शास्त्रीनगर एवं बासनी से तीन दमकलें वहां पहुंची। ई ब्लाक की दूसरी मंजिल पर यह आग लगी थी। फायर ऑफिसरों के अनुसार उनके द्वारा बिल्डर को कोई एनओसी भी जारी नहीं की गई है।
सोसायटी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा
सोसायटी के लोगों का कहना था कि बिल्डर ने अपने फायदे के लिए यहां की पार्किंग को भी बेच दिया है। यहां पर पार्किंग की सुविधा भी नहीं है। दमकल आने का रास्ता है मगर उसके बाहर निकलने का रास्ता यहां पर नहीं है। पार्किंग बनाए जाने की स्थिति में रास्ते को बंद कर दिया गया है।
जनहानि होने से बची
आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें काफी देर तक नजर आई। समय पर सोसायटी के लोग बाहर आने के साथ गैस सिलेण्डर को बाहर लेकर आ गए अन्यथा किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि फायर ब्रिगेड की दमकलों ने जल्द ही आग पर काबू कर लिया था।
