सड़क हादसे में बाइक के पीछे बैठे सवार की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सड़क हादसे में बाइक के पीछे बैठे सवार की मौत। निकटवर्ती तिंवरी-घेवड़ा रोड पर रोडवेज बस चालक की लापरवाही से एक बाइक के पीछे बैठे सवार की मौत हो गई। इस बारे में मथानिया थाने में रिपोर्ट दी गई।
घर में घुसकर परिवार से मारपीट महिलाओं से अभद्र व्यवहार
मथानिया पुलिस ने बताया कि मूलत:पीपाड़शहर के सिंधीपुरा हाल तिंवरी निवासी आत्माराम पुत्र शंकरलाल राव की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने परिचित के साथ बाइक लेकर तिंवरी-घेवड़ा रोड से निकल रहा था, उसके आगे एक रोडवेज बस चल रही थी। तब बस चालक ने अचानक से कट मार कर गाड़ी को मोड़ दिया। जिससे उसके बाइक के पीछे बैठा सवार घायल हो गया। अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।
