तबीयत खराब होने से मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),तबीयत खराब होने से मौत।निकटवर्ती झंवर पुलिस थाना क्षेत्र के गेहलावास गांव में एक व्यक्ति की अचानक से तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, बाद में उसकी मौत हो गई।
झंवर पुलिस ने बताया कि नाइयों का बास गेहलावास निवासी 57 वर्षीय गणपतराम पुत्र अचलाराम की रविवार को घर पर अचानक से तबीयत बिगडऩे पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे,मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पुत्र लोकेश ने इस बारे में मर्ग में रिपोर्ट दी।
