पांचवें दिन सेमीफाइनल मुकाबले हुए रोमांचक
69वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पांचवें दिन सेमीफाइनल मुकाबले हुए रोमांचक। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, महिलाबाग के संयोजन में शाला क्रीड़ा संगम (गौशाला मैदान), जोधपुर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता में पांचवें दिन सेमीफाइनल मुकाबलों के साथ खेल का रोमांच अपने चरम पर रहा।
तीन दिवसीय नानीबाई का मायरा आयोजन रविवार से
मीडिया प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया प्रतियोगिता के पांचवें दिन 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
एडीईओ विशाल शर्मा ने बताया कि आज के मुकाबलों के दौरान राजस्थान राज्य सेपक टकरा संघ के अध्यक्ष टीके सिंह,राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद,जयपुर से रामबाबू सैनी,बीकानेर से सेपक टकरा संघ के उपाध्यक्ष गोपाल सिंह तथा जयपुर सेपक टकरा संघ के जिला सचिव लक्ष्मण सिंह शेखावत उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि शनिवार को मैचों के उपरांत प्रतिभागियों को जोधपुर के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों मेहरानगढ़,जसवंत थड़ा एवं उम्मेद भवन पैलेस का भ्रमण प्रभारी डॉ. प्रदीप मोहन सिंह उदावत के साथ रामावतार दाधीच,महेश चौधरी, भरत सिंह गोयल एवं अविनाश ओटवाल द्वारा करवाया गया।
संयोजक विद्यालय की संस्था प्रधान अमृता शर्मा ने बताया कि सायंकाल देशभर से आए खिलाड़ियों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों व कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें शहर विधायक अतुल भंसाली मुख्य अतिथि तथा संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा ओम सिंह राजपुरोहित अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि मंजू शर्मा प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जोधपुर, सुरेश डोशी अध्यक्ष वुशु संघ जोधपुर एवं एसजीएफआई ऑब्जर्वर अमित गौतम मौजूद थे।
आज के सेमीफाइनल मुकाबलों के परिणाम
• 17 वर्ष छात्र वर्ग में मणिपुर ने उत्तर प्रदेश को 2-0 से तथा बिहार ने नागालैंड को 2-0 से पराजित किया।
• 17 वर्ष छात्रा वर्ग में आंध्र प्रदेश ने नागालैंड को 2-1 से तथा मणिपुर ने राजस्थान को 2-0 से हराया।
• 19 वर्ष छात्र वर्ग में मणिपुर ने ओडिशा को 2-0 से तथा बिहार ने दिल्ली को 2-1 से मात दी।
• 19 वर्ष छात्रा वर्ग में केरल ने आंध्र प्रदेश को 2-0 से तथा महाराष्ट्र ने मणिपुर को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
