प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों के जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध-पटेल
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के वातानुकूलित ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों के जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध-पटेल।संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल एवं जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने शनिवार को फीता काटकर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025-26 का शुभारंभ किया। साथ ही योजना के तहत वातानुकूलित ‘राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन‘ को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस एसी ट्रेन से वरिष्ठ नागरिक रामेश्वरम एवं मदुरई के तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी सुगम एवं सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पटेल ने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘विरासत के साथ विकास’ के विजन के अनुरूप काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन में महाकाल महालोक का विकास राष्ट्र की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में भव्य और दिव्य भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण- प्रतिष्ठा का संपूर्ण विश्व साक्षी बना।
वरिष्ठजन हमारे समाज के आधार स्तंभ
विधि मंत्री ने कहा हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल एवं संवेदनशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा वरिष्ठजन हमारे समाज के आधार स्तंभ हैं। उन्होंने कहा वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव और आदर्श हमें जीवन में सही राह पर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
तीर्थ स्थल सामाजिक एकता और समरसता के प्रतीक
उन्होंने कहा देश के तीर्थ स्थल सनातन संस्कृति को जोड़ने का काम करते है। तीर्थस्थल सामाजिक एकता और समरसता के प्रतीक हैं। हमारी सरकार द्वारा खाटू श्यामजी धाम के विकास के लिए 100 करोड़ का व्यय किया जा रहा है। इस वर्ष 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को वातानुकूलित ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है।
रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होगी दौड़
वरिष्ठजन के पावन धामों के दर्शन की इच्छा से प्रेरित तीर्थयात्रा योजना
शहर विधायक अतुल भंसाली ने कहा हर व्यक्ति के मन में यह इच्छा रहती है कि वह अपने जीवनकाल में महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की यात्रा करे, वरिष्ठजनों के मन में पावन धामों के दर्शन करने की इच्छा से प्रेरित होकर यह तीर्थयात्रा योजना चलाई जा रही है। इस यात्रा के दौरान सभी तीर्थ यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा भोजन,ठहरने की सुविधा सहित सभी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
जोधपुर संभाग के 970 वरिष्ठ नागरिक कर रहे यात्रा
सहायक आयुक्त (देवस्थान) ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि जोधपुर संभाग के कुल 970 यात्री इस ट्रेन में यात्रा कर रहे है। जिसमें भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से 620,पाली रेलवे स्टेशन से 150 और जवाई बांध रेलवे स्टेशन से 200 यात्रियों द्वारा यात्रा की जाएगी।
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक भगत की कोठी सत्यवीर सिंह,सिकंदर बक्श,मांगू सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
