Doordrishti News Logo

पता पूछने के बहाने महिला के गले पर झपट्टा मार कंठी लूट ले गए

  • पावर बाइक का सहारा
  • गाड़ी पर नंबर भी नहीं
  • पुलिस की टीमें लगी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पता पूछने के बहाने महिला के गले पर झपट्टा मार कंठी लूट ले गए।शहर के निकट डांगियावास पुलिस थाना क्षेत्र में पालासनी रोड पर पावर बाइक सवार दो बदमाश एक देहाती महिला के गले से कंठी झपट कर ले गए। बदमाशों ने डांगियावास जाने का पता पूछा और फिर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों का एक अन्य बाइक सवार ने पीछा भी किया मगर वे पावर बाइक से ओझल हो गए। घटना को लेकर डांगियावास थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस की टीमें बदमाशों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है। पावर बाइक के पीछे नंबर प्लेट पर नंबर भी अंकित नहीं थे। थानाधिकारी दौलाराम ने बताया कि बिसलपुर डांगियावास की जानकी देवी पत्नी कोजाराम बावरी मंगलवार की शाम को खेतों पर बकरियां चराने गई थी। वह वापिस लौट रही थी तब पालासनी रोड पर पावर बाइक पर दो युवक मिले। जिन्होंने उससे डांगियावास जाने का रास्ता पूछा। इतने में पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और जानकी देवी के गले पर झपट्टा मारकर कंठी तोड़ ली और दोनों गाड़ी पर बैठकर भाग गए। कंठी छीने के समय जानकी देवी भी एकबारगी नीचे गिरने से बची।

निफ्ट के विभिन्न कोर्सेज में सत्र 2026 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

बाद में एक अन्य बाइक सवार आया तो उसकी सूचना दी गई,उसके द्वारा पावर बाइक युवकों का पीछा किया गया मगर वे तेजी से ओझल हो गए। पावर बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, ऐसे पीछा करने वाला युवक नंबर नहीं बता सका। थानाधिकारी दौलाराम ने बताया कि पावर बाइक के संबंध में जानकारी जुटाए जाने के साथ लुटेरों की पहचान के प्रयास के लिए टीमें लगाई गई है।