चार गाड़ियां चोरी केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चार गाड़ियां चोरी केस दर्ज। शहर में सक्रिय वाहन चोरों ने तीन जगहों से बाइक और एक स्थान से मोपेड को चुराया। संबंधित थाना पुलिस ने वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज किए है। फिलहाल वाहन चोरों का पता नहीं चला है।
शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार पाली जिले के रोहट स्थित इंद्रोका की ढाणी का रहने वाला रविंद्र पुत्र पन्नालाल भाट किसी के इलाज के लिए एमडीएम अस्पताल आया था। उसने अपनी बाइक को एमडीएम अस्पताल परिसर में खड़ा किया था। मगर बाद में उसकी गाड़ी कोई चुरा ले गया।
इसी तरह सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि शांतिप्रिय नगर देवनगर निवासी गणपतलाल पुत्र रामकिशन माहेश्वरी अपनी मोपेड एक्टिवा लेकर पांचवीं ए रोड पर किसी काम से आया था। मंगलवार को उसकी मोपेड चोरी हो गई। इधर भदवासिया गुरू राजाराम नगर निवासी जितेंद्र चौधरी पुत्र करताराम ने सरदारपुरा पुलिस को बताया कि वह एमजीएच आया था। पार्किंग में उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी।
कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा पर किया जागरूकता कार्यक्रम
अस्पताल के अंदर जाकर वापिस आया तो उसकी गाड़ी अपने स्थान पर नहीं मिली। कोई उसे चुरा ले गया।चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि कबीर बाग पूर्वी पाल विस्तार योजना में रहने वाले संतोष पुत्र लालमन शर्मा की बाइक उसके घर के बाहर से कोई चुरा ले गया। पुलिस ने गाड़ी चोरी का प्रकरण दर्ज किया।
