भीतरी क्षेत्र कबूतरों का चौक में हुई नकबजनी का खुलासा,दो शातिर नकबजन पकड़े
- आरोपियों के खिलाफ पहले से हैं मामले दर्ज
- माल बरामदगी के प्रयास जारी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भीतरी क्षेत्र कबूतरों का चौक में हुई नकबजनी का खुलासा,दो शातिर नकबजन पकड़े। शहर की खांडा फलसा पुलिस ने गांधी चौक कबूतरों का चौक में हुई नकबजनी और तापी बावड़ी नथावतों का चौक में हुए चोरी प्रयास के प्रकरण का आज खुलासा करते हुए दो शातिर नकबजनों को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही चोरी नकबजनी के प्रकरण दर्ज हो रखे है। यह लोग बंद मकान की रैकी कर वारदात को अंजाम देते हैं।
युवक पर चाकू से जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि गांधी चौक कबूतरों का चौक निवासी मनीष पुरोहित के मकान में 11 दिसम्बर की रात को अज्ञात चोर जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए थे। जबकि नथावतों का चौक तापी बावड़ी क्षेत्र में दिनेश जोशी के मकान में चोरी का प्रयास किया गया था। दोनों प्रकरण दर्ज कर जांच की गई।
डीसीपी पूर्व पीडी नित्या के सुपर विजन में गठित टीम में शामिल थानाधिकारी बलवंतराम के साथ सदर बाजार थानाधिकारी माणक राम,साइबर सैल के एएसआई राकेश सिंह,डीएसटी पूर्व के प्रभारी खेतसिंह मय टीम ने दो शातिर नकबजनों उदयमंदिर आसन स्थित सरकारी स्कूल के पीछे रहने वाले बंटी उर्फ अब्दुल कलाम उर्फ कायरा पुत्र नियाज मो.एवं पवनपुत्र कॉलोनी झालामंड निवासी विनोद सिंह पुत्र गंगासिंह को गिरफ्तार किया। दोनों से चोरी का माल बरामदगी के प्रयास जारी है। आरोपी बंटी उर्फ कायरा के खिलाफ चोरी नकबजनी के दस प्रकरण दर्ज है वहीं विनोद सिंह के खिलाफ दो प्रकरण सामने आए है।
