भदवासिया न्यू सब्जी मंडी में विक्रेता पर प्राण घातक हमला,गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार बाइक जब्त
- व्यापारी को मंडी में दौड़ा- दौड़ा कर लगिया पाइपों से जख्मी किया
- गुस्साए व्यापारियों ने रखा कारोबार बंद
- प्रदर्शन किया,अवैध टीन शेड हटाया
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भदवासिया न्यू सब्जी मंडी में विक्रेता पर प्राण घातक हमला,गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार बाइक जब्त। शहर के भदवासिया स्थित न्यू सब्जी मंडी में रविवार की सुबह एक सब्जी विक्रेता पर जानलेवा हमला हुआ। सब्जी विक्रेता को मंडी परिसर में दौड़ा- दौड़ा कर लगिया और लोहे के पाइपों से हमला किया गया। घटना को लेकर घायल के भाई की तरफ से महामंदिर थाने में हत्या प्रयास की रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सोमवार की रात को एक आरोपी गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। उसकी पल्सर बाइक को जब्त किया गया है। अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
इधर घटना से क्षुब्ध व्यापारियों ने सोमवार की सुबह मंडी खुलने के साथ ही विरोध प्रदर्शन कर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। यहां पर एक कियोस्क के बाहर लगे अवैध टीन शेड को हटाया गया। बताया जाता है कि टीन शेड के नीचे असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता था। मंडी परिसर में व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वहां आरएसी को भी बुलाया गया। घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुए है।
घायल के भाई ने दी रिपोर्ट
घायल के भाई न्यू सब्जी मंडी भदवासिया निवासी ई-4 ताराचंद पुत्र भंवरलाल माली ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसका भाई त्रिलोक चंद रविवार की सुबह साढ़े 11 बजे मंडी सब्जी बेच रहा था। तब थबूकड़ा निवासी अशोक चौधरी और आरटीओ के पास रहने वाला प्रकाश फौजी अपने साथियों को लेकर आया। जान से मारने की नीयत से त्रिलोक पर लोहे के लगिया,सरिया,पाइप से हमला कर दिया,जिससे उनके सिर में चोट आई।
पैर हुआ फ्रैक्चर
रिपोर्ट के अनुसार बुरी तरह की गई मारपीट में त्रिलोक का एक पैर फ्रैक्चर होने के साथ सिर पर भी गहरी चोट लगी। बचने का प्रयास किया तो उसे आरोपियों ने भागते हुए घेरा और फिर ताबड़तोड़ हमला किया। उसे मरा समझ कर अपनी गाडिय़ों पर भाग गए।
बालोतरा से पचपदरा नई रेल लाइन के फ़ाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी
भोपालगढ़ पुलिस के सहयोग से एक आरोपी को पकड़ा
पुलिस आयुकत ओमप्रकाश के निर्देशानुसार गठित पुलिस की टीम ने पुलिस थाना भोपालगढ़ के सहयोग से भोपालगढ़ एरिया के बागोरिया फांटा पर मुस्तैद व चौकस नाकाबन्दी की। इस पर मुख्य आरोपी हरिओम प्रकाश सिंह उर्फ प्रकाश फौजी पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत निवासी गांव करणु पांचौडी नागौर हाल न्यू बीजेएस महामंदिर जोधपुर को पकड़ा गया। उसकी पल्सर बाइक को भी जब्त किया गया। उसके खिलाफ आधा दर्जन केस सामने आए हैं। वह आला दर्जें का बदमाश बताया गया है।
