Doordrishti News Logo

पांच केस दर्ज अवैध डोडा अफीम का दूध और स्मैक सहित गिरफ्तार

  • मादक पदार्थों को लेकर पुलिस की धरपकड़
  • घरों ढाणियों में दी पुलिस ने रेड
  • महिला को भी पकड़ा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पांच केस दर्ज अवैध डोडा अफीम का दूध और स्मैक सहित गिरफ्तार। कमिश्ररेट पुलिस ने बीतते साल के अंत में अब मादक पदार्थों तस्करों की धरपकड़ का अभियान तेज कर दिया है। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के दिशा निर्देश पर कमिश्ररेट की जिला पूर्व एवं पश्चिम पुलिस ने मंगलवार को घरों-ढाणियों में रेड देकर मादक पदार्थ बेचने और तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा। पांच प्रकरण दर्ज कर अवैध डोडा पोस्त के साथ अफीम का दूध,स्मैक को जब्त किया है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है।

 इसे अवश्य पढ़िए – वंदे मातरम गीत- जो बना स्वाधीनता का जयघोष

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी पूर्व पीडी नित्या,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार के निर्देशानुसार एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह राठौड़, एडीसीपी वेस्ट आईपीएसस रोशन मीना,एसीपी मंडोर अनिल शर्मा,बोरानाडा एसीपी आनंद सिंह राजपुरोहित,एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा के सुपरविजन में गठित टीमों ने मुखबिरी सूचना पर घरों और ढाणियों में रेड दी।

एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा के नेतृत्व में टीम ने शिकारगढ़ स्थित नैनो मैक्स सी-88 में रह रहे दो भाईयों विद्यानगर आरटीओ निवासी जितेंद्र पुत्र भोलाराम प्रजापत एवं उसके भाई धनाराम प्रजापत को पकड़ा और वहां से चार सौ ग्राम से ज्यादा अफीम का दूध बरामद किया। मामले में अब जांच रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत कर रहे हैं। अफीम दूध कहां से और किससे लाया गया, पता लगाया जा रहा है।

डांगियावास थानाधिकारी दौलाराम ने धायलों की ढाणी में रहने वाले हनुमानराम पुत्र रूपाराम जाट के यहां पर रेड देकर वहां से 220 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। मंडोर थानाधिकारी किशनलाल टीम के साथ पहुंचे और पहाडग़ंज द्वितीय में नोखड़ा भाटियान भोजासर के रहने वाले सोनाराम पुत्र मोहनराम के यहां रेड दी। वहां से अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ,मगर वह गिरफ्तार नहीं हो सका।

इधर प्रतापनगर सदर थानाधिकारी गोविंद व्यास ने संजय ए कॉलोनी जालाराम पुत्र हरसुखराम विश्रोई के यहां पर रेड दी, घर से 743 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी तेजकरण ने मुखबिरी सूचना पर सेक्टर 8 में रहने वाली ममता विश्रोई के यहां पर रेड देकर वहां से 569 अवैध डोडा पोस्त एवं 4.05 ग्राम स्मैक को जब्त किया।