10 से 25 दिसंबर तक राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन
- राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण
- प्रवासी राजस्थानी दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम से हुई शुरुआत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),10 से 25 दिसंबर तक राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन। वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 10 से 25 दिसंबर तक राज्य एवं जिला स्तरीय श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को प्रवासी राजस्थानी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ इन कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा जारी आदेशानुसार कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण एवं समन्वयन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय आयोजन मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में होंगे।आगामी दिनों में विविध जागरूकता,नवाचार एवं जनकल्याण कार्यक्रम होंगे।
रन,सम्मेलन,प्रदर्शनी,स्वच्छता व रोजगार के अवसर होंगे विशेष आकर्षण
कार्यक्रमों के अंतर्गत 11 दिसंबर को राज्य स्तर पर एनआरआर चैप्टर्स के साथ संवाद आयोजित होगा तथा जिला स्तर पर जिला प्रभारी मंत्री द्वारा प्रेस वार्ता की जाएगी। शुक्रवार,12 दिसंबर को ‘बढ़ता राजस्थान- हमारा राजस्थान’ थीम के अंतर्गत राज्य एवं जिला स्तर पर रथों की रवानगी तथा नवाचार दिवस कॉन्क्लेव होगा।
13 दिसंबर को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम,14 दिसंबर को मंदिरों व स्मारकों में जिला स्तरीय स्वच्छता गतिविधियां तथा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम होंगे। 15 दिसंबर को आरोग्य कैम्प,गौ सेवा कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
16 दिसंबर को तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा तथा सभी राजकीय कार्यालयों में एक घंटे का स्वच्छता अभियान चलेगा। 17 दिसंबर को 7 दिवसीय ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविरों का शुभारंभ किया जाएगा। 18 दिसंबर को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित होगा।
इसी क्रम में 19 दिसंबर को किसान सम्मेलन–उन्नत खेती समृद्ध किसान थीम पर कार्यक्रम होगा। 21 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान जिला स्तरीय रन आयोजित होगी। 22 दिसंबर को युवा- रोजगार दिवस पर आरआईसी जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें जिला स्तर पर युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
23 दिसंबर को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक,ई-वेस्ट एवं सॉलिड वेस्ट प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
24 दिसंबर को पर्यटन कॉन्क्लेव- हवेलियों से हरियाली तक (इको टूरिज्म) तथा 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित होगा तथा जिला,उपखंड एवं अटल सेवा केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे सुशासन दिवस की शपथ दिलाई जाएगी।
