Doordrishti News Logo

सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े वाहनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े वाहनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन। शहर के भीतर घोड़ों का चौक क्षेत्र में मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का मुख्य मुद्दा इलाके में अस्त-व्यस्त तरीके से खड़े वाहनों और पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैये को लेकर था।

क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि सडक़ पर अस्त-व्यस्त तरीके से खड़ी गाडिय़ों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इन वाहनों की वजह से यहां से आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं गाडिय़ों को सही तरीके से खड़ा करने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा चालान काटे जा रहे हैं। टैक्सी चालकों ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

कहा कि उनके वाहन पार्किंग में सही तरीके से खड़े होते हैं, लेकिन फिर भी चालान काटे जाते हैं। दूसरी ओर सडक़ पर अव्यवस्थित तरीके से खड़ी गाडिय़ों के खिलाफ पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस प्रशासन द्वारा बिना किसी स्पष्ट नीति के वाहन चालकों को परेशान किया जा रहा है, जबकि उन गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है जो पूरी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था का उल्लंघन कर रही हैं। प्रदर्शन में शामिल क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि पार्किंग की सही व्यवस्था बनाई जाए और अव्यवस्थित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।