एमडी ड्रग बेचने के लिए रिटायर्ड फौजी निभाता था बिचौलिया की भूमिका
- करता था तस्करों से संपर्क
- सभी छह आरोपी चार दिन की पुलिस रिमांड पर
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एमडी ड्रग बेचने के लिए रिटायर्ड फौजी निभाता था बिचौलिया की भूमिका। शेरगढ़ इलाके में गुजरात एटीएस के साथ ग्रामीण पुलिस द्वारा एमडी ड्रग के खिलाफ की कार्रवाई में कई अहम जानकारी पूछताछ में पता चली है। मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। इनमें एक रिटायर्ड फौजी भी है। वो ही एमडी ड्रग सप्लाई करने के लिए बिचौलिए की भूमिका निभा रहा था।
पुलिस ने इस मामले में सिमरखिया निवासी डूंगरसिंह पुत्र माधुसिंह, बापू गली प्रतापगढ़ निवासी अलीमुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन,सोइंतरा शेरगढ़ निवासी गोविंद सिंह पुत्र नरपत सिंह,अहमदाबाद निवासी मोनू ओझा पुत्र ब्रह्मानंद,गोटारसी जिला प्रतापगढ़ निवासी रणविजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह और अखेपुर जिला प्रतापगढ़ निवासी अजीज खान पुत्र गुलबादशाह को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो शेरगढ़ थाना क्षेत्र के सोईतरा गांव में गोविंद सिंह के खेत में एमडी बनाते थे। इसके लिए वहां लैब बनाई गई थी। एमडी बनाने का काम मोनू करता था,जबकि गोविंद सिंह ने जगह दे रखी थी। इसके अलावा डूंगर सिंह भी इस काम में शामिल था। वो ही तस्करों से संपर्क करता था। बाकी तीन तस्कर प्रतापगढ़ से एमडी खरीदने आए थे। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।
