मारपीट कर आगजनी का आरोपी गिरफ्तार
परस्पर हो रखे केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मारपीट कर आगजनी का आरोपी गिरफ्तार।लूणी पुलिस ने मारपीट कर आगजनी करने के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाने में परस्पर केस दर्ज हो रखे हैं। जिस आरोपी को पकड़ा गया उसकी तरफ से केस दर्ज कराया गया है।
थानाधिकारी डॉ.हनवन्तसिंह ने बताया कि गत 25 अक्टूबर को मोरटूका निवासी रुपाराम ने रिपोर्ट दी थी कि बीस अक्टूबर की रात उसके पड़ोसी शिवराम पुत्र मूलाराम, महेन्द्र पुत्र सुजाराम जाट,खीयाराम पुत्र मेजाराम व अन्य तीन चार आदगी आए और उसके व उसके भाईयों के घर का दरवाजा जोर-जोर से बजाया। घर के अंदर पटाखे फेंके व घर के बाहर बाड़े में आग लगा दी।
वह और उसका भाई छोटाराम व श्रवण बाहर आए तो आरोपियों ने धक्का-मुक्की कर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त मोरटुका निवासी शिवराम पुत्र मूलाराम जाट को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है।
