Doordrishti News Logo

बालेसर में बंदोली में हिस्ट्रीशीटर ने की हवाई फायरिंग

  • वीडियो वायरल
  • डीजे फ्लोर पर हथियारों को लोड किया

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बालेसर में बंदोली में हिस्ट्रीशीटर ने की हवाई फायरिंग। एक शादी समारोह में हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ अवैध हथियार लहराए और हवाई फायरिंग की। घटना 29 नवंबर की है,जब बालेसर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में एक युवक की शादी से एक रात पहले निकली बंदोली के दौरान यह फायरिंग हुई। इस वीडियो भी वायरल हुआ है।

इसे भी पढ़ें – चौखा सरपंच का हथियार लाइसेंस निरस्त

वीडियो में साफ दिख रहा है कि हिस्ट्रीशीटर अपने दोस्तों के साथ डीजे फ्लोर पर हाथों में हथियार लिए हुए है। पहले वे हथियारों को लोड करते हैं और फिर एक-एक करके आरोपी फायरिंग शुरू कर देते हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग डर के मारे उनसे दूर खड़े नजर आते हैं। पुलिस ने सोमवार को हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह इंदा बेलवा व अन्य के खिलाफ बालेसर थाने में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

एसपी (जोधपुर ग्रामीण) नारायण टोगस के निर्देश पर बालेसर थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने वीडियो की लोकेशन और आरोपी पहचान की पुष्टि की। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार भवानी सिंह इंदा बालेसर और शेरगढ़ थानों का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

सरपंच पर किया था जानलेवा हमला 
साल 2023 में कुई इंदा ग्राम पंचायत के सरपंच पर जानलेवा हमले के मामले में भी उसका नाम सामने आया था,जिसमें धारदार हथियारों से हमला कर सरपंच को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस प्रकरण के बाद वह कुछ समय तक जेल में बंद रहा और उस पर इनाम भी घोषित किया गया था।

बालेसर थानाधिकारी मूलसिंह ने बताया कि वीडियो की तकनीकी जांच,हथियार की वैधता और अन्य साथियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर भवानी सिंह के खिलाफ दर्ज मौजूदा प्रकरण में कठोर धाराएं जोडऩे के साथ ही उसके आपराधिक इतिहास को ध्यान में रखते हुए आगे कार्रवाई की जाएगी,ताकि सार्वजनिक आयोजनों में इस तरह की हवाई फायरिंग की प्रवृत्ति पर लगाम लगाई जा सके।