प्लास्टिक फ्री कैम्पस बनाना हमारा संकल्प-प्रोफेसर शुक्ल
प्लास्टिक प्रदूषण मानवता का घोर शत्रु
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्लास्टिक फ्री कैम्पस बनाना हमारा संकल्प- प्रोफेसर शुक्ल। प्लास्टिक प्रदूषण हमारी धरती के भविष्य पर सीधा आघात है। यदि हम आज नहीं जागे तो आने वाली पीढ़ियाँ इसकी कीमत चुकाएँगी। यह बात डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय कुलगुरु प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ल ने विश्वविद्यालय में आयोजित
प्लास्टिक फ्री कैम्पस बनाने के उद्देश्य को लेकर व्यापक स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान के दौरान कही।
डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में गुरुवार को प्लास्टिक फ्री कैम्पस बनाने के उद्देश्य को लेकर व्यापक स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान चलाया गया। पर्यावरण को सुरक्षित रखने व विश्वविद्यालय परिसर को पूर्णत: प्लास्टिक मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ बैच 2022 के अध्येताओं ने कॉलेज भवन, चिकित्सालय,अकादमिक शाखा, कैंटीन तथा लाइब्रेरी के सामने फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर साफ सफाई की।
इस अवसर पर कुलगुरु ने आव्हान किया कि प्लास्टिक प्रदूषण हमारी धरती के भविष्य पर सीधा आघात है। यदि हम आज नहीं जागे तो आने वाली पीढ़ियाँ इसकी कीमत चुकाएँगी। हमारा लक्ष्य विश्वविद्यालय को प्लास्टिक फ्री कैम्पस बनाकर समाज को सकारात्मक संदेश देना है।
उन्होंने बताया कि सबसे पहले इस सामाजिक समस्या के विरुद्ध स्वयं ने अपने विभाग स्तर पर पहल की थी तथा आज परिसर में स्वयं सफाई कर छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने सभी को संदेश दिया कि स्वच्छता केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि जिम्मेदारी है। हर छात्र-छात्रा और प्रत्येक कर्मचारी पर्यावरण संरक्षण का वाहक बने।
घर के बाहर से थार जीप चोरी,दो स्थानों से बाइक पार
उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में चरणबद्ध तरीके से कैंपस को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभिन्न इकाइयों में जागरूकता कार्यक्रम,वैकल्पिक पर्यावरण अनुकूल उत्पादों का उपयोग तथा नियमित स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में चिकित्सालय अधीक्षक प्रो.गोविंद गुप्ता,परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम अग्रवाल,सहायक आचार्य डॉ.रविप्रताप सिंह तथा स्नातक के विद्यार्थी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर स्वच्छ,सुंदर और प्लास्टिक फ्री कैम्पस बनाने का संकल्प दोहराया।
