घर के बाहर से थार जीप चोरी,दो स्थानों से बाइक पार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),घर के बाहर से थार जीप चोरी,दो स्थानों से बाइक पार। शहर में दुपहिया वाहन चोरों के साथ अब चार पहिया वाहन चोर गिरोह भी सक्रिय होने लगा है। गत 24 घंटों में एक स्थान से थार जीप चोरी हो गई,दो जगहों से चोर दुपहिया वाहन चोरी कर ले गए। इस बारे में संबंधित थानों में रिपोर्ट हुई है।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: खेड़ापा के बिरसालु हाल नांदड़ी रूपनगर में किराए पर रहने वाले भैरूसिंह पुत्र मोडसिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके घर के बाहर उसकी थार जीप रात को खड़ी की गई थी,सुबह उठने पर वह अपने स्थान पर नहीं मिली। गाड़ी चोरी के संबंध मेें अब बनाड़ पुलिस जांच कर रही है।
विश्व शौचालय दिवस पर विद्यालय में चलाया विशेष अभियान
दूसरी तरफ करवड़ पुलिस के अनुसार कैलावाकलां करवड़ निवासी महेंद्र पुत्र रूपाराम विश्रोई की बाइक उसके घर के बाहर खड़ी थी जाए चोर ले गया। कड़वासरों की ढाणियां गोटन नागौर हाल सांई एंक्लेव मंडोर निवासी रामपाल पुत्र जीवनराम जाट अपनी बाइक लेकर एमडीएम अस्पताल आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। उसने शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी है।
