विश्व शौचालय दिवस पर विद्यालय में चलाया विशेष अभियान
जोधपुर/शेरगढ़(दूरदृष्टीन्यूज),विश्व शौचालय दिवस पर विद्यालय में चलाया विशेष अभियान। विश्व शौचालय दिवस पर शेरगढ़ के देवीगढ़ गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
यह कार्यक्रम रैकेट एवं ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के संयुक्त तत्वावधान में स्वस्थ इंडिया एक प्रयास स्वच्छता की ओर, अभियान के अंतर्गत हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हाथ धोने के सही छह चरणों का अभ्यास किया और विद्यालय परिसर में शौचालय,सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को दैनिक जीवन में स्वच्छता बनाए रखने के उपाय बताए गए और स्वच्छ वातावरण के महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में वीडियो संदेश के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया तथा चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से स्वच्छ भारत का संदेश दिया।
कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार,वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र पूनिया, भागचंद मीणा,पूर्ण कंवर सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था। ममता संस्था की ओर से ब्लॉक समन्वयक कृष्णा तंवर ने सक्रिय भूमिका निभाई और समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
