उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व
- पिछले वर्ष की तुलना में 3 फीसदी वृद्धि
- अगस्त में सर्वाधिक यात्री आय दर्ज
- टिकट चेकिंग आय में 18.64 प्रतिशत वृद्धि
- पिछले वर्ष की तुलना में 40 लाख यात्री भी बढ़े
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व।उत्तर पश्चिम रेलवे ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए वित्त वर्ष के पहले सात माह में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया है। यह राशि पिछले वर्ष की समान अवधि में प्राप्त 4,646 करोड़ रुपए से लगभग तीन फीसदी ज्यादा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि महाप्रबंधक अमिताभ के निर्देशन में रेलवे प्रशासन ने आय वृद्धि के लिए विभिन्न प्रभावी कदम उठाए, जिनमें बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स(बीडीयू) की सक्रिय भूमिका,मालभाड़ा व पार्सल सेवाओं का विस्तार,विशेष ट्रेनों का संचालन और डिब्बों की बढ़ोतरी शामिल है। इन प्रयासों से इस अवधि में लगभग 40 लाख अधिक यात्रियों ने यात्रा की।
यात्री एवं अन्य मदों में उल्लेखनीय वृद्धि
•आरक्षित टिकट आय में 3.65 प्रतिशत वृद्धि
•अनारक्षित टिकट आय में 5.58 प्रतिशत वृद्धि
•अन्य कोचिंग आय में 4.90 प्रतिशत वृद्धि
•टिकट चेकिंग आय में 18.64 प्रतिशत वृद्धि
•पार्किंग व विज्ञापन आय में लगभग 12 प्रतिशत वृद्धि
आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़
अगस्त में सर्वाधिक आय
अगस्त 2025 में उत्तर पश्चिम रेलवे ने 335 करोड़ रुपए की यात्री आय अर्जित की जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन है और मार्च-2025 में प्राप्त 319 करोड़ रुपए की पूर्व सर्वश्रेष्ठ आय से 16 करोड़ रुपए अधिक है।
त्यौहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों की अग्रिम योजना हुई कारगर
रेलवे प्रशासन ने दुर्गा पूजा,छठ पूजा और परीक्षा सीजन में यात्रियों की मांग को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की अग्रिम व सुव्यवस्थित योजना बनाई। पार्किंग,विज्ञापन और खानपान से जुड़े अनुबंधों को समय पर पूरा किया गया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास के बाद इन मदों से आय में और वृद्धि की संभावनाएं बढ़ जाएँगी।
टिकट चेकिंग आय भी बढ़ी
टिकट चेकिंग अभियान में मुख्यालय व मंडलों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया,जिससे चेकिंग आय में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई।टिकट चेकिंग आय में 18.64 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
