Doordrishti News Logo

आरपीएस चारण ने भी कराया केस दर्ज: कार में तोडफ़ोड़ और केश चोरी का आरोप

कोर्ट के जरिए इस्तागासे के माध्यम से केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आरपीएस चारण ने भी कराया केस दर्ज: कार में तोडफ़ोड़ और केश चोरी का आरोप। शहर में गत 3 अक्टूबर की रात को एपीओ आरपीएस जब्बर सिंह चारण की कार से एक युवक घायल हो गया था। तब वहां एकत्र हुए कुछ लोगों ने उनसे बदतमीजी की और कार में तोडफ़ोड़ करने लगे। चारण का आरोप है वक्त घटना उनकी कार शीशा फोडक़र डेश बोर्ड से दस हजार की नगदी और दो चार्जर चोरी कर लिए गए। उन्होंने कुछ लोगों को नामजद कर एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दी है।

आशापूर्णा नगर पाल रोड निवासी जब्बर सिंह पुत्र अखेदान चारण ने रिपोर्ट दी। इनके अनुसार वह राजस्थान पुलिस में पद स्थापन की सूची में थे। 4 अक्टूबर को जोधपुर में कोर्ट आना था। तब वे मुख्यालय से 3 अक्टूबर को जोधपुर पहुंचे। रात्रि के करीब 11 बजे वे कार से अपने घर डीपीएस सर्किल की तरफ जा रहे थे। तब एसओजी कार्यालय से थोड़ा आगे पहुंचने पर सरदार हॉस्टल के सामने डिस्कॉम की एक गाड़ी जिसकी लाइट हाईबीम में जल रही थी। जब उनकी कार पास पहुंची तो एफआरटी डिस्कॉम गाड़ी उनकी गाड़ी की तरफ मुड़ी तो उनकी गाड़ी का चालक साइड का कांच उससे टकराने की आवाज आई। उन्होंने अपनी गाड़ी को रोक दी तथा वापिस आकर देखा तब डिस्कॉम की गाड़ी से टकरा कर गिरने से एक युवक के चोट आई,जिसकोडिस्कॉम की गाड़ी में डालकर कुछ लोग तुरन्त अस्पताल के लिये रवाना हो गए थे।

वहां मौके पर सरदार हॉस्टल से 30-40 व्यक्ति आए और परिवादी की गाड़ी से टकराने के भ्रम में परिवादी की गाड़ी को तोड़ फोड़ करने लगे तब उन्होंने रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत को फोन किया कि आपके क्षेत्र में कोई एक्सीडेंट हो गया है जिस पर उन्होंने थाने से एएसआई अमृतलाल व एक चालक को मौके पर भेजा था। इस बीच वहां मौजूद युवक महावीर सिंह,अजयपाल सिंह व सुमेरसिंह व अन्य 30-40 व्यक्ति जिनमें से कुछ को शक्ल से जानते है उनकी कार पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ज्वैलरी दुकान में घुसकर आभूषण चुराकर ले जाने का आरोप

चारण के अनुसार उनकी बांई आंख व दाहिनी कोहिनी पर चोटे लगी थी। वे लोग उन्हें घेरे रहे। भीड़ ने उनसे हाथापाई करनी शुरू कर दी थी। रिपोर्ट में अब बताया कि उनकी कार के डेश बोर्ड से दस हजार रुपए और दो चार्जर चोरी कर लिए गए। कार में तोडफोड़ किए जाने से एक लाख तक का नुकसान भी हो गया। रिपोर्ट में महावीरसिंह,अजयपाल सिंह एवं सुमेर सिंह को नामजद किया गया है। चारण ने वक्त घटना अपनी तरफ से एक रिपोर्ट एयरपोर्ट थाने में दी थी मगर दर्ज नहीं की। उन्होंने बाद में पुलिस आयुक्तालय में रिपोर्ट प्रेषित की मगर फिर भी केस दर्ज नहीं हो पाया। अब कोर्ट की शरण लेकर एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026