महिला यात्री का पर्स लौटाकर टीटीई ने दिखाई ईमानदारी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),महिला यात्री का पर्स लौटाकर टीटीई ने दिखाई ईमानदारी। दादर-जोधपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला का खोया हुआ पर्स सुरक्षित लौटाकर जोधपुर मंडल के टीटीई ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है।

मंडल के टीटीई एलआर चौधरी को ट्रेन संख्या 14808,दादर-जोधपुर एक्सप्रेस में टिकट जांच के दौरान भीनमाल स्टेशन के बाद कोच बी-3 की सीट संख्या 63 पर एक लावारिस लेडीज पर्स मिला। पर्स में 2080 रुपये नकद सहित दवाइयां थीं।

चौधरी ने पीएनआर विवरण के आधार पर महिला यात्री पार्वती देवी का संपर्क नंबर प्राप्त कर उनसे बात की और आगे की प्रक्रिया पूरी करते हुए पर्स उनके परिजन को लौटाया।

पोकरण सांकड़ा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ किसानों का धरना सप्ताह भर से जारी

रेल प्रशासन ने टीटीई की इस ईमानदार कार्रवाई की प्रशंसा की है। प्रशासन का कहना है कि ऐसे उदाहरण यात्रियों में विश्वास बढ़ाते हैं और रेलवे कर्मचारियों की सेवाभावना को उजागर करते हैं।

Related posts: