शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने एक शातिर दुपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
थानाधिकारी ईश्वरचन्द्र पारीक ने बताया कि गत 14 अक्टूबर को राजीव गांधी कॉलोनी निवासी भागीरथ ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस पर जांच में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध युवक बाइक ले जाते हुए दिखा।
जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट
अनुसंधान के दौरान पुलिस युवक तक पहुंची व खुडाला झंवर निवासी विष्णु विश्नोई पुत्र सुखाराम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। युवक की निशानदेही पर तीन बाइक बरामद की गई। इसमें दो बाइक बिना नंबरी है।
