चोरों ने दो घरों से उड़ाया लाखों का माल एक में मां बेटे को कमरे में बंद किया
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चोरों ने दो घरों से उड़ाया लाखों का माल एक में मां बेटे को कमरे में बंद किया। शहर में सक्रिय नकबजन सर्दी का फायदा उठाकर घरों में सैंध लगाकर लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ करने में लगे हैं। कमिश्ररेट के मंडोर और राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में दो घरों से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी हो गई। संबंधित थाना पुलिस अब जांच में जुटी है।
मंडोर पुलिस ने बताया कि कमला नगर गोकूल की प्याउ गली नंबर 1 में रहने वाले कमल सिंह राजपुरोहित पुत्र विजय सिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 7 नवंबर को परिवार सहित अपने पैतृक गांव किसी काम से गया था। 9 नवंबर को लौटा तो पता लगा कि घर के ताले टूटे पड़े है।
चोरों ने अलमारी,बक्सों के ताले तोडक़र सामान बिखेर दिया। बच्चों के दो गुल्लक और बैग में रखे तकरीबन 50 हजार रुपए,सोने की एक अंगूठी, चांदी जेवरात और सिक्कें आदि चोरी कर ले गए। मामले में जांच एएसआई शेषाराम की तरफ से की जा रही है।
दूसरी तरफ राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में सालोड़ी ढाणिया क्षेत्र में रहने वाले गोपाराम पुत्र बगताराम जाट ने पुलिस को बताया कि 12 नवंबर की आधी रात्रि के समय नकबजन उसके घर में घुसे और जिस कमरे में उसका पुत्र व पत्नी सो रहे थे उसका दरवाजा बाहर से बंद करके पास वाले कमरे का ताला तोडक़र दो बक्से उठाकर सडक़ पर ले गए। बाद में बक्से में रखे करीब 75 ग्राम सोने के जेवरात,3 किलो चांदी के जेवरात और 4 लाख की नकदी ले गए।
