दो स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड देशी विदेशी महिलाओं को पकड़ा
- दस युवतियां थाईलैण्ड,दो देशी महिलाएं पकड़ी
- दो युवक भी अरेस्ट
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दो स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड देशी विदेशी महिलाओं को पकड़ा। शहर के सरदारपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार की रात को पुलिस की क्राइम विशेष टीम और सरदारपुरा पुलिस ने संंयुक्त कार्रवाई करते हुए एक साथ दो स्पा सेंटरों पर रेड दी। पुलिस को स्पा सेंटरों पर कई देशी विदेशी युवतियां महिलाएं मिली। जिन्हें थाने पर लाया गया।
विदेशी युवतियों के संबंध में मामला विदेशी अघिनियम का हो सकता है। देर रात तक पुलिस युवतियों के बारे में गहन पड़ताल के साथ स्पा सेंटर के संचालकों से पूछताछ में जुटी थी। बताया जाता है आधा दर्जन से ज्यादा युवतियों और महिलाओं को लाया गया है। कुछ पुरुषों को भी थाने में बिठाया गया है।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश की तरफ से गठित सीएसटी के प्रभारी चंद्रशेखर दवे,कालिका टीम और सरदारपुरा थनाधिाकारी जयकिशन सोनी ने मिलकर सरदारपुरा थाना क्षेत्र में 9 वीं और 4 बी रोड पर चल रहे दो स्पा सेंटरों वन मोर और हाइड अवे पर रेड दी।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर 83 पत्रकारों का होगा सम्मान
पुलिस ने उक्त स्थानों से 10 थाईलैण्ड और दो देशी महिलाओं को पकड़ा और दो युवकों को भी पकड़ा गया। थानाधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि पकड़ी गई थाई लड़कियों के पासपोर्ट आदि दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। थाई युवतियां यदि अवैध रूप से यहां आई है तो स्पा संचालकों के खिलाफ भी विदेशी अधिनियम में केस बनाय जा सकता है। संबंधित सीआईडी- सीबी को सूचना दी गई है। दस्तावेजों के बारे में पड़ताल जारी है।
