Doordrishti News Logo

छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर में लगाए 300 कैमरे

  • लाड़ली सुरक्षा योजना
  • कालिका टीम को मिला तकनीक का साथ

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर में लगाए 300 कैमरे। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को अब तकनीक का भी साथ मिल रहा है। राज्य सरकार की लाडली सुरक्षा योजना के तहत शहर में महिलाओं और छात्राओं की अधिक आवाजाही वाली जगह चिन्हित की गई है। जहां असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ या अभद्रता की आशंका रहती है, ऐसी जगहों को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जा रहा है। जिससे महिलाओं और छात्राओं युवतियों की सुरक्षा और मजबूत हो सके।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर) लाभू राम चौधरी ने बताया कि लाडली सुरक्षा योजना के तहत छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा के लिए 153 जगह चिह्नित कर कैमरे लगाए जाएंगे। फिलहाल 99 जगह पोल व कैमरे लगाए जा चुके हैं। प्रत्येक पोल पर तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे लगने हैं। यानी करीब तीन सौ कैमरे लगाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत विशेष तौर पर बालिका स्कूलों, कॉलेज व अन्य जगहों जिनमें बाजार,मॉल जैसी चिह्नित की गई हैं। जिनके आसपास लगे 153 पोल पर करीब 450 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का काम शुरू हो गया है। सभी कैमरे अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर से जोड़े जा रहे हैं। जिससे मॉनिटरिंग की हो सके।

कालिका यूनिट की 12 टीमें तैनात
महिला अपराध विशेष अनुसंधान यूनिट के प्रभारी एडीसीपी सुनील के। पंवार ने बताया कि वर्तमान में कालिका यूनिट की 12 टीमें जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में काम कर रही हैं। योजना के तहत लग रहे कैमरे चिन्हित जगहों पर असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की मॉनिटरिंग हो सकेगी। उनको पहचानना भी आसान होगा। इससे शहर में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और बेहतर होगी।

युवक को गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने का एक और आरोपी पकड़ा,अब तक 8 गिरफ्तार

महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस के राजकोप सिटीजन मोबाइल एप्लीकेशन में महिला सुरक्षा का बटन दिया गया है। एप खोलने पर सबसे ऊपर महिला सुरक्षा का नीड हेल्प सेगमेंट है। जिसे क्लिक करते ही महिला की लोकेशन हमें प्राप्त होती है।नजदीक की हमारी कालिका पेट्रोलिंग यूनिट वहां सहायता के लिए पहुंच जाती है। उन्होंने बताया कि हमारी यूनिट्स लगातार महिलाओं के मोबाइल में यह एप्लीकेशन डाउनलोड करवा रही है। इस साल अब तक 75000 महिलाओं के फोन में यह एप डाउनलोड करवाई है।

Related posts: