Doordrishti News Logo

पीएनबी एटीएम में अन्य मशीनरी लगाकर रुपए निकाले,दो शातिरों की कारस्तानी

  • फुटेज में दिखे दो युवक
  • अब पुलिस में क राया केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पीएनबी एटीएम में अन्य मशीनरी लगाकर रुपए निकाले,दो शातिरों की कारस्तानी। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित एक टावर के नजदीक की पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ किए जाने का प्रकरण सामने आया है। शातिर युवकों ने एटीएम मशीनरी से छेड़छाड़ कर अन्य उपकरण फिट कर दिया और ग्राहकों के पैसे निकाल लिए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है।

मामला 25 सितंबर का है,मगर अब शाखा प्रबंधक अभिनंदन लूणावत की तरफ से प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में लूणावत ने बताया कि वे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित विनोद टावर के पास पंजाब नैशनल बैंक में शाखा प्रबंधक के तौर लगे है। शाखा के ग्राहक नवीन मेहरा द्वारा एक शिकायत मिली थी। उन्होंने 25 सितंबर 2025 को शाखा पर लगे एटीएम से 1005 पर 7000 रुपए निकाले मगर उनका खाता डेबिट हो गया, लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले।

मोपेड और पांच जगहों से बाइक चुराई

एटीएम मशीन के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्डेड फुटेज के अवलोकन से यह जानकारी प्राप्त हुई कि उस रात को करीबन 09 बजे 2 अज्ञात व्यक्ति उस एटीएम कमरे में आए और उनके द्वारा एटीएम मशीन में कोई अन्य उपकरण एटीएम मशीन पर लगा कर चले गए और बाद में रात लगभग 09 बजकर 43 मिनट तथा 11 बजकर 49 मिनट पर यह दोनों पुन: उसी एटीएम पर वापस आए और इनके द्वारा जो पहले उपकरण लगाया गया था उसकी मदद से ग्राहकों के एटीएम में फंसे रुपये निकाल लिए और चले गए।

एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए फंसाने का संदेह,फिर निकालते रुपए 
शातिरों द्वारा की गई कारस्तानी से यह भी पता लगा कि एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर अन्य उपकरण लगा दिया गया। ग्राहक के पैसे एटीएम मशीन में फंस जाते और फिर वे मौका लगने पर आते रुपए निकाल कर ले जाते। अंदेशा है कि कुछ इसी तरह की कारस्तानी बदमाशों द्वारा की गई है। प्रतापनगर पुलिस अब फुटेज से बदमाशों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।

Related posts: