लिव इन में रहने वाली महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),लिव इन में रहने वाली महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण।कमिश्ररेट के जिला पश्चिम में लिव इन में रहने वाली एक महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किए जाने का केस दर्ज हुआ है। पीडि़ता चार पांच माह तक आरोपी के साथ रही थी। पहले पुलिस में इस बाबत परिवाद दायर किया गया,अब पुलिस ने परिवाद जांच के बाद केस दर्ज किया है। मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।
पत्रकार दल ने जानी सीमा सुरक्षा बल की बॉर्डर गतिविधियां
पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट दी कि वह शादीसुदा है और किसी परिचित के साथ में चार-पांच माह तक लिव इन में रहने लगी। परिचित ने उसे शादी का झांसा देकर साथ रखा और कुछ महिनों तक यौन शोषण करता रहा। जब शादी का दबाव बनाया तो ना नुकर करने लगा। पुलिस ने बताया कि पूर्व में इस बारे में परिवाद दिया गया था, जांच कर अब केस दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।
