32.49 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को मुरादाबाद में पकड़ा

केमिकल व्यवसायी से धोखाधड़ी प्रकरण

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),32.49 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को मुरादाबाद में पकड़ा। कमिश्ररेट की विवेक विहार थाना पुलिस ने करीब 32.50 लाख की धोखाधड़ी के एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से गिरफ्तार किया है। उसने केमिकल व्यवसायी से जून माह में धोखाधड़ी की थी।

थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि गत तीन जून को परिवादी गणेशराम मुण्डेल ने रिपोर्ट पेश की थी कि वह केमिकल का व्यापार करता है। उसकी फर्म श्याम रंग रसायन सांगरिया रिको में है। गत वर्ष तीन सितंबर को विवेक कुमार व नरेन्द्र कुमार द्वारा उसकी फर्म से कुल 33.99 लाख रुपए का केमिकल 60 दिन में पेमेन्ट देने का कहकर ले गए थे। उसमें से सिर्फ डेढ़ लाख रुपए दिए। शेष 32.49 लाख रुपए आज तक नहीं देकर धोखाधड़ी की है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार एडीसीपी पश्चिम रोशन मीना,एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में थानाधिकारी खदाव के साथ
आरोपियों की दस्तायाबी के लिए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनिकी सहायता से मुख्य आरोपी ओम विहार कॉलोनी,बस स्टैंड के पास,बिलारी,मुरादाबाद,उत्तरप्रदेश नरेन्द्र कुमार पुत्र उदयलाल को फर्जी दस्तावेज होने के उपरान्त भी पहचान कर अलग अलग जगहों पर दबिश देकर दस्तयाब किया गया।

कमिश्नरेट में ए श्रेणी की चार घंटे हथियारबंद नाकाबंदी कर चैकिंग

पुलिस अभिरक्षा में लिया,फर्जी बैंक खाता खुलवाया 
पूछताछ में जुर्म स्वीकारने पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। उसके खिलाफ कुछ और मामले भी सामने आए है। मुलजिम द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी बैंक खाता व जीएसटी नम्बर लेकर बडी फर्मे बनाई जाती है। फर्मो की सहायता से अधिक मात्रा में माल खरीदकर फर्म का पता बदल दिया जाता है। केमिकल खरीदने के बाद तत्काल सस्ते दामों में बेच दिया जाता है।

Related posts: