कमिश्नरेट में ए श्रेणी की चार घंटे हथियारबंद नाकाबंदी कर चैकिंग
- वाहनों के चालान बनाए
- आयुक्तालय में 31 स्थानों का चयनित कर कार्रवाई
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कमिश्नरेट में ए श्रेणी की चार घंटे हथियारबंद नाकाबंदी कर चैकिंग। शहर में पुलिस आुयक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार आयुक्तालय में 31 चिह्नित स्थानों पर लगातार 4 घंटों तक ए श्रेणी हथियारबंद नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र के जिला पूर्व एवं जिला पश्चिम में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों का 60 पुलिस एक्ट में 04,शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 चालको के विरूद्ध 185 एमवी एक्ट व बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले 11 चालकों,तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने वाले 05 चालकों,रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले 19 चालकों,15 बिना नंबरी वाहन,11 बिना रिफ्लेक्टर वाहन,बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 44 चालकों, 14 ओवरलोड वाहन,09 बंपर लगे वाहनों,13 काला शीशे लगे वाहनों, 05 बिना वर्दी चालकों,03 नो पार्किंग वाहनों, 02 ओवर हाइट वाहनों,बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले 01 चालक, 03 फैंसी नंबर प्लेट लगे वाहनों, मोबाइल पर बात करने वाले 01 चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट में चालान कार्रवाई की गई। 447 सडक़ उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। 12 संदिग्ध का पर्चा बी भरा।
सिरोही में पकड़े गए कार लुटेरे दो शातिर बापर्दा गिरफ्तार
292 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग
जिला पूर्व एवं जिला पश्चिम में कुल 801 भारी वाहन/वाहन की चैकिंग (सायंकालीन नाकाबंदी), 292 संदिग्ध वाहन चेक (रात्रिकालीन) किए गए तथा राजकोप ऐप पर कुल 231 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ 12 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों का 60 पुलिस एक्ट में 06 कार्रवाई की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 40 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 19 काला शीशा लगे वाहनों, 05 बिना नंबरी वाहनों एवं 200 वाहनों का अन्य एमवी एक्ट में चालान बनाए गए।
