सिरोही में पकड़े गए कार लुटेरे दो शातिर बापर्दा गिरफ्तार

  • कार टैक्सी लूट प्रकरण
  • जोधपुर के युवक को लूटा था
  • आरओ और होटल के धंधे में नुकसान के बाद लूटने के काम में लगे

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सिरोही में पकड़े गए कार लुटेरे दो शातिर बापर्दा गिरफ्तार। जोधपुर रेलवे स्टेशन से 2 नवंबर की रात को एक कार टैक्सी चालक को आबू ले जाकर लूट लिया गया। तीन बदमाशों ने उससे मारपीट कर डराने धमकाने के बाद कार लूट कर ले गए। पीडि़त ने मामले को लेकर आबू रोड रिको थाने में 3 नवंबर की सुबह रिपोर्ट दी। मामले को लेकर पीडि़त का जुबानी वीडियो वायरल हुआ था। सिरोही पुलिस ने प्रकरण में लूटी गई कार को जालोर में बरामद किया था। लुटेरे दो युवकों को बुधवार को पकड़ा जा सका।

सिरोही पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि जोधपुर के सुरेश कुमावत के साथ यह लूट हुई थी। जिस पर आबूरोड रिको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत के सुपरविजन में टीम का गठन कर अब जालोर जिले के बाला नोसरा निवासी गोविंदराम पुत्र अचलाराम मीणा एवं देलदरी बागरा निवासी रविंद्र सिंह पुत्र दौलतसिंह को पकड़ा गया है।

रविंद्र सिंह और अन्य लोग आरओ प्लांट का काम करते थे,मगर कारोबार में नुकसान के बाद होटल का काम शुरू किया। जब उसमें भी हानि हुई तो बदमाशों ने लूटने का काम शुरू कर दिया। जो लोग पैसे देते उन्हें छोड़ देते और जो पैसे नहीं देते उनकी कार लूट कर ले जाते थे। गोविंदराम इनके पास में नौकरी करता था। आरोपियों को बपर्दा गिरफ्तार किया गया है।

यह है मामला 
जोधपुर के गणेश नगर सांगरिया निवासी सुरेश कुमावत आबू रोड रिको थाने में रिपोर्ट दी थी। उसका कहना है कि रविवार को वह अपनी कार टैक्सी लेकर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ा था। तब तीन शख्स आबू रोड चलने का कहकर आए। इस पर दस रुपए प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से किराया और टोल का अलग से बताया था। बाद में यह लोग कार में सवार हो गए। पीडि़त सुरेश कुमावत का कहना है कि आबू पहुंचने पर वहां एक सर्किल से गाड़ी को मोडऩे के लिए कहा फिर नदी के पुल पर जंगल के कच्चे रास्ते से लेकर गए। उसे कहा कि दो सौ मीटर की दूरी पर ही उनका घर है।

डॉक्टर्स ने म्यूजिकल फेस्टिवल में सुनाये फ़िल्मी नगमे

इस बीच बदमाशोंं ने लघुशंका करने की बात की। उसे भी लघुशंका करने को कहा,मगर सुरेश ने मना कर दिया। तब एक बदमाश ने कार की चाबी निकाल ली और दो अन्य ने उसे पकड़ लिया। उससे मारपीट करने लगे। तब पीडि़त जैसे-तैसे गाड़ी की फाटक खोलकर बाहर आया। उससे रुपए भी छीनने का प्रयास किया गया। मगर वे कामयाब नहीं हुए। वह अपनी जान बचाकर भाग गया। पीडि़त ने इसके बाद तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष 100 नंबर पर डायल कर जानकारी दी। घटना की जानकारी पर आबू रोड पुलिस वहां पहुंची। पीडि़त ने आबू रोड थाने में रिपोर्ट दी।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026