रक्षा मंत्रालय ने सैनिकों व आश्रितों के लिए सहायता राशि में की बढ़ोतरी
- शिक्षा,पेंशन एवं विवाह सहायता में हुई दो गुनी वृद्धि
- दरें 1 नवम्बर से प्रभावी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रक्षा मंत्रालय ने सैनिकों व आश्रितों के लिए सहायता राशि में की बढ़ोतरी। रक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ दी जाने वाली विभिन्न सहायता योजनाओं की राशि में वृद्धि की गई है। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड,नई दिल्ली द्वारा दी जाने वाली पैन्युरी सहायता राशि को 4000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
इसी प्रकार गौरव सैनानी/विरांगना के आश्रित दो बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा सहायता राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रति बच्चा प्रतिमाह कर दिया गया है। सैनिकों की आश्रित पुत्री के विवाह हेतु सहायता राशि 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जोधपुर दलीपसिंह खंगारोत ने बताया कि संशोधित दरें 1 नवम्बर 2025 से प्रभावी होंगी। उन्होंने बताया कि जिन गौरव सैनानियों के बच्चे अध्ययनरत हैं,वे शिक्षा सहायता हेतु केन्द्रीय सैनिक बोर्ड में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है तथा जो किसी प्रकार की पेंशन या अन्य सहायता प्राप्त नहीं कर रहे हैं, वे पैन्युरी सहायता हेतु आवेदन कर सकते हैं।
जयपुर के बास्केट बॉल खिलाड़ी को चढ़ाया गलत खून,जांच के आदेश
खंगारोत ने बताया कि जिन गौरव सैनानियों की पुत्री का विवाह हो चुका है,वे विवाह सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
