रिंग रोड रैंप पर लगी बैटरियां चुराई पीछा करने पर गाड़ी से टक्कर मारी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रिंग रोड रैंप पर लगी बैटरियां चुराई पीछा करने पर गाड़ी से टक्कर मारी। शहर के निकट बनाड़ एरिया में जाजीवाल भाटिया गांव की सरहद में रिंग रोड रैंप पर लगी लाइटों की बैटरियां चुराने वाले लोगों का पीछा करने पर बदमाशों ने कैंप के स्टाफ पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। ओएसएस कैंप के कार्मिक ने बनाड़ थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ अब रिपोर्ट दी है।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि ओएस एस कैंप के कार्मिक प्रभात सिंह पुत्र संजय सिंह ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बनाड़ स्थित जाजीवाल भाटिया में रिंग रोड पर लैंप लगे हुए है। यह लैंप रैंप पर लगे है,जो बैटरियों से संचालित हैं।
रात्रि ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल पर कार चढ़ाने का प्रयास पीछे हटकर बचाई जान
2 नवंबर को कुछ लोग गाड़ी लेकर आए और रैंप से बैटरियां चुराकर ले गए। पता लगने पर स्टाफ द्वारा गाड़ी से इनका पीछा किया गया तब बदमाशों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में बदमाश भाग गए। घटना को लेकर जांच की जा रही है।
