पंचमुखी बालाजी मंदिर में सजी अन्नकूट की झांकी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पंचमुखी बालाजी मंदिर में सजी अन्नकूट की झांकी।शहर के सिटी पुलिस तलहटी में स्थित श्रीपंचमुखी बालाजी मंदिर में मंगलवार को भव्य 108 अन्नकूट के दर्शन करने श्रृद्धालुओं भारी भीड उमड़ी।
पंडित मंगल प्रकाश शर्मा ने बताया कि श्रीपंचमुखी बालाजी मंदिर में भव्य अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमें पंचमुखी हनुमानजी को 108 व्यंजनों का श्रृंगार कर भोग लगाया गया। इस अवसर पर पुरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाईटों, सुन्दर-सुन्दर पुष्प सेे सजाया गया।
भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 10 से 12 नवम्बर तक श्रीगंगानगर मार्ग से संचालित होगी
उन्होंने बताया कि श्रीपंचमुखी बालाजी मंदिर में अन्नकूट के सांय आरती के समय पुरा परिसर से लेकर नीचे सीढ़ीयों तक श्रृद्धालुओं कतारबद्ध दर्शन के लिये खडे थे।सायं 6.30 बजे आरती के पश्चात समस्त भक्तजनों को कच्ची प्रसादी का वितरण किया गया।सूखी प्रसादी का वितरण कल सुबह से किया जाएगा।
