Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। मरीजों की संख्या पर दो दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार को फिर जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई। जोधपुर में आज एक साथ 1921 नए संक्रमित मिले और दस संक्रमितों की मौत हो गई। जोधपुर में आज मिले मरीजों की तुलना में सिर्फ 212 लोगों को ही ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा सका। इस तरह एक्टिव केस की संख्या बढक़र 13,811 तक जा पहुंची। इनमें से 10 हजार से अधिक रोगी होम आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में भर्ती रोगी लगातार बढऩे से बेड व ऑक्सीजन की किल्लत आने लगी है।

जोधपुर में आज 5,178 सैंपलों की जांच की गई। इसमें से 1921 मरीज पॉजिटिव पाए गए। जोधपुर में संक्रमण दर 37 फीसदी के डरावने स्तर तक जा पहुंची है। शहर में संक्रमितों की मौतों पर भी अंकुश नहीं लग पा रहा है। आज अभी तक दस लोग अपनी जान गंवा चुके है। शहर में बुधवार को कोरोना से फिर 16 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया था। पिछले तीन दिनों में 65 मौतें हो चुकी हैं। प्राइवेट अस्पताल मरीजों से पैसा कमाने के लिए पहले भर्ती कर देते हैं, फिर बाद में हालात बिगड़ऩे पर उन्हें सरकारी अस्पतालों के लिए रेफर कर देते हैं। इससे भी मौतों में बढ़ोतरी हो रही है।

कोरोना की दूसरी लहर में एक बार संक्रमित होने के बाद व्यक्ति के ठीक होने में पहले की तुलना में अधिक समय लग रहा है। अप्रैल के 22 दिनों में 17,459 रोगी मिल चुके हैं, जबकि ठीक केवल 4,900 ही हुए है। ऐसे में अस्पतालों पर बेहद अधिक दबाव बढ़ गया है। एक्टिव केस चौदह हजार के करीब पहुंच चुके हैं। इसमें से अधिकांश अपने घर में आइसोलेशन में है।