विधायक कोष से आठ लाभार्थियों को मिली स्कूटी
विधायक देवेन्द्र जोशी का जनसेवा के प्रति एक और विशेष कदम
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विधायक कोष से आठ लाभार्थियों को मिली स्कूटी।सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में विधायक देवेन्द्र जोशी ने दिव्यांगजन कल्याण के लिए संवेदनशीलता दिखाते हुए एक और महत्वपूर्ण पहल की गई है। विधायक कोष से समाज कल्याण विभाग,जोधपुर को उपलब्ध कराई गई राशि से आठ दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की गई।
इसे भी पढ़ें- स्कूली छात्राओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
हरिओम नगर क्षेत्र में विधायक आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में अनिल कुमार शर्मा,मुकेश बलाई, जगदीश,रिंकू जांगिड़,चन्द्र मोहन, रमेश चांवरिया,प्रेम प्रकाश दाधीच, राकेश मून्दड़ा को स्कूटी प्रदान की गई। ये सभी लाभार्थी शारीरिक चुनौतियों के कारण रोजगार एवं दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। स्कूटी मिलने से अब उन्हें स्वावलंबन की नई राह मिलेगी।
विधायक देवेन्द्र जोशी ने इस वर्ष अब तक कुल 27 दिव्यांग भाई- बहनों को अपने विधायक कोष से स्कूटी वितरित कर आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर किया है।
इस अवसर पर विधायक जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास,सबका प्रयास और मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारा संकल्प है कि कोई भी परिवार अपनी समस्याओं में अपने को अकेला न समझे। सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के समस्त नागरिक मेरे परिवार के सदस्य हैं,दिव्यांग नागरिकों के मनोबल में निरन्तर वृद्धि करने के लिये प्रशासन, सरकार प्राथमिकता के साथ जुड़ी हुई है।
उन्होंने कहा कि आज जिन दिव्यांग जन को स्कूटी मिली है,उनके चेहरों पर लौटी मुस्कान ही मेरी जनसेवा का सबसे बड़ा पुरस्कार है। यह केवल एक वाहन नहीं,बल्कि आत्मनिर्भरता,सम्मान और स्वाभिमान की नई शुरुआत है।
विधायक जोशी ने समाज कल्याण विभाग,जोधपुर की पूरी टीम के कार्य और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि उनके समन्वय से यह सहायता समय पर संभव हो पाई। सूरसागर में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक सहायता पहुँचाना ही जनप्रतिनिधित्व की असली परिभाषा है।
यह प्रयास उन परिवारों के लिए अवसरों की नई किरण लेकर आया है,जहाँ घर की जिम्मेदारियाँ निभाने वाला एकमात्र सदस्य दिव्यांगता के कारण असहाय था। विधायक जोशी ने कहा कि जनता के सुख.दुःख का साथी बनकर हर परिस्थिति में सेवा करते रहना उनका कर्तव्य है और यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
