Doordrishti News Logo

स्कूली छात्राओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),स्कूली छात्राओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़लिया पंचायत समिति धवा में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशन में आयुक्तालय जोधपुर में स्थापित महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र द्वारा यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। शिविर का आज अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र अमृतलाल जीनगर के मुख्यआथित्य में समारोह पूर्वक समापन किया गया।

समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण में सीखे गए पंच,ब्लॉक,किक्स व सरल रक्षा तकनिकों का प्रदर्शन किया। जीनगर ने प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं की हौसला अफजाई करते हुए उनको पंच,ब्लॉक,किक्स व सरल रक्षा तकनिकों का नियमित अभ्यास करने एवं राजस्थान पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु किये जा रहे नवाचारों से अवगत करवाया। अमृतलाल जीनगर ने बालिकाओं को मोबाईल में राजकॉप सिटिजन एप इन्सटॉल करने व नीड हैल्प सम्बन्धी फीचर को काम लेने का प्रायोगिक प्रदर्शन किया।

विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य इन्दिरा तंवर ने महिला शक्ति आत्म रक्षा केन्द्र की हैड कांस्टेबल मास्टर ट्रेनर्स शारदा पूनिया व सुशील जयपाल,कांस्टेबल किरण चौधरी व प्रभारी अधिकारी अमृतलाल जीनगर को धन्यावाद ज्ञापित किया।

Related posts: