मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़ के तीन आरोपी पकड़े
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कुड़ीभगतासनी पुलिस ने दिवाली पर्व पर मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़ करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के विरूद्व पूर्व में भी मारपीट व छेड़छाड़ का प्रकरण है। थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी ने बताया कि केबीएचबी 05 एल 72 निवासी पीयूष ने रिपोर्ट दी थी।
इसमें बताया कि 20 अक्टूबर को दीपावली पर वह अपने दोस्त हर्ष वैष्णव,विशाल आदि के साथ दिवाली मना रहे थे। रात करीब एक प्रकाश विश्नोई,अकरम,अभयिसंह, विकम विश्नोई,मेकाराम विश्नोई, खुशवंत बन्जारा,विरेन्द्रसिंह,रोहित गोदारा एक कैंपर व स्कॉर्पियो में आए। उन्होंने फ्लेट में घुसकर उसके साथ मारपीट की। उनके वाहन में तोड़फोड़ की।
पुलिस ने इस मामले में सरस्वती नगर सेक्टर सी निवासी खुशवंत बंजारा पुत्र जगदीश कुमार,बासनी बाघेला गुडा विश्नोइयान निवासी विक्रम उर्फ विकास पुत्र अचलाराम विश्नोई और बालाजी नगर गुडा विश्नोइयान निवासी रमेश जांगु पुत्र हडमानराम को गिरफ्तार किया गया है। खुशवंत बंजारा के विरूद्व पूर्व में भी अलग अलग पुलिस थाना में मारपीट व छेड़छाड़ के तीन प्रकरण दर्ज है।
