जोधपुर, प्रांतीय विद्युत मण्डल मज़दूर फेडरेशन राजस्थान इंटक के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष व श्रमिकों की सुरक्षा हेतु राज्य सरकार द्वारा मनोनीत संयुक्त व्यवस्था परिषद विद्युत विभाग (जेएमसी) के सदस्य मण्डल दत्त जोशी ने वैश्विक महामारी कोविड की दूसरी लहर को बहुत ही खरतनाक बताते हुए विद्युत श्रमिकों से अपील की है कि वो विद्युत निगमो का कार्य करते समय स्वयं का ख्याल रखते हुए कार्य कार्य करें।
उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण कई साथी संक्रमित होकर आज संसार मे भी नही है तथा कई विद्युत कर्मचारी व अधिकारी संक्रमित हैं। उन्होंने ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला व ऊर्जा सचिव को भी पत्र लिख कर मांग की है कि पांचो विद्युत निगमो के कार्यालयों को अविलंब बन्द कराएं सिर्फ ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) को खुला रखें ताकि उपभोक्ताओं व अस्पतालों को सुचारू विद्युत आपूर्ति हो सके तथा मास्क व सेनेटराजर हेतु आवश्यक बजट जारी करें।
उन्होंने कर्मचारियों से अपील की है कि राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए कार्यस्थलों पर मास्क पहनकर ही कार्य करें व अपने साथ सेनेटराजर रखें व समय समय पर सेनेटराजर करते रहे व स्वयं को सुरक्षित रखें।