एक आरोपी गिरफ्तार,मोबाइल सिम नंबर साइबर अपराधियों को दी
- साइबर ठगी
- अपराधियों से कमीशन लेता था आरोपी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एक आरोपी गिरफ्तार,मोबाइल सिम नंबर साइबर अपराधियों को दी। लूणी
थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर साइबर ठगी के अन्य मामलों का पता लगाने में जुटी है।
थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि साइबर क्राइम पोर्टल व हेल्पलाइन नंबर 1930 पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए हैड कांस्टेबल ओमसिंह व कांस्टेबल विकास की विशेष टीम गठित की गई थी।
जांच के दौरान यह सामने आया कि राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा सतलाना में खोले गए एक खाते में संदिग्ध रूप से साइबर ठगी से अर्जित धनराशि जमा हो रही थी। यह खाता माधोपुरा सतलाना लूणी निवासी पुसाराम पुत्र रमेशराम सरगरा के नाम पाया गया। बैंक रिकॉर्ड से पता चला कि खाते में भारी मात्रा में पैसों का लेनदेन हुआ और उन पैसों की तुरंत निकासी की गई। संबंधित खाते से जुड़े मोबाइल नंबर भी पुसाराम के ही निकले।
रंजिश में पांच युवकों को घेर कर पीटा,तोडफ़ोड़ कर कैंपर पलटी वीडियो वायरल,पांच को पकड़ा
इस खाते से जुड़ी चार अलग-अलग साइबर क्राइम शिकायतें दर्ज मिली। आरोपी पुसाराम अपने नाम से बैंक खाता खुलवाकर उसका एटीएम कार्ड व मोबाइल सिम नंबर साइबर अपराधियों को सौंप देता था, जिसके एवज में वह कमीशन लेता था। अपराधी इन खातों में ठगी की रकम डालकर तुरंत ट्रांज़ेक्शन व निकासी करते थे।
